जो बाइडेन प्रशासन द्वारा जलवायु सम्मेलन में न्योता न मिलने के कारण बौखलाया PAK, कह दी ऐसी बात…

अमेरिका के जो बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्‍तान को करारा झटका दिया है। जलवायु परिवर्तन पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति के विशेष दूत जॉन कैरी भारत, बांग्‍लादेश की यात्रा करेंगे लेकिन इस महासंकट से सर्वाधिक जूझ रहे देशों में शामिल पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे। जानकारी के मुताबिक कैरी जलवायु संकट पर चर्चा करने के लिए एक से नौ अप्रैल के बीच भारत, बांग्लादेश और यूएई की यात्रा पर जाएंगे।

अमेरिका के इस कदम से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने सोशल मीडिया पर अमेरिकी प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

इसके साथ ही अपना दुखड़ा रोते हुए पाकिस्तान में पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए कार्यों का ढिंढोरा भी पीटा है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तानी जनता इसे लेकर सवाल पूछ रही है, उन्हें क्या जवाब दूं?

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी सहित विश्व के 40 नेताओं को जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर आयोजित हो रहे शिखर सम्मेलन के लिए न्योता भेजा है।

Related Articles

Back to top button