50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भारतीय टीम महिलाओं को सिल्वर मेडल मिला

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : अंजुम मोदगिलए श्रेया सक्सेना और गायत्री नित्यानादम की भारतीय टीम ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में गुरुवार को यहां महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल के मैच में 43 अंक हासिल किए और वह पोलैंड की टीम के बाद दूसरे स्थान पर रही। पोलैंड ने 47 अंक बनाकर गोल्ड मेडल जीता।

इससे पहले भारत ने पहले और दूसरे क्वालीफाइंग दौर में क्रम से 1304 और 864 का स्कोर बनाया था। पोलैंड की टीम में अनेटा स्टैनकीवजए अलेक्सांद्रा सजुको और नतालिया कोचान्स्का शामिल थीं। इंडोनेशिया की विद्या रफीका रहमतान तोइबाए मोनिका दरयंती और आद्रे जाहरा दियानिशा ने हंगरी की ललिता गास्परए इस्तार डेनेस और लिया होर्वाथ को 47.43 से हराकर ब्रोन्ज मेडल जीता। इस मेडल से भारत की कुल मेडल की संख्या 20 पर पहुंच गई हैए जिसमें नौ गोल्डए छह सिल्वर और पांच ब्रोन्ज मेडल शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button