30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता संपन्न

 स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

बहराइच। 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय कार्यक्रम सैनिक इंटर कॉलेज बहराइच में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य डायट उदयराज द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों व नगर क्षेत्र के चुने हुए विज्ञान प्रोजेक्टों का प्रस्तुतिकरण किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों में से सर्वश्रेष्ठ 5 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।

जिसमें से सीनियर ग्रुप से सैनिक इंटर कॉलेज के मयंक व सना तथा आयुष बैरोज ब्लू बेल्स इंटर कॉलेज से अनुष्का पांडे व देवांश, बाल शिक्षा निकेतन का चयन जूनियर गु्रप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। डायट प्राचार्य द्वारा समस्त बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच के प्रबंधक शिव प्रताप सिंह व विशिष्ठ अतिथि डा. विनय सक्सेना द्वारा अध्ययनरत बच्चों के लिए शिक्षा में विज्ञान विषय की उपलब्धियों को वर्णित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय विनय सक्सेना ने शोध प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कार्यक्रम की सराहना की। जिला समन्वयक डा नंद कुमार शुक्ल ने आए हुए सभी अतिथियों, अध्यापकों, बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि विजेता बच्चों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीनियर ग्रुप का मूल्यांकन आनंद कुमार श्रीवास्तव, चंद्रेश कुमार पांडेय एवं चंद्र शेखर नागवंशी तथा जूनियर ग्रुप का डा. आशीष श्रीवास्तव व सुनील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न कुमार पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सैनिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button