14 नवंबर : आज का राशिफल, जानें कैसे रहेगा आपका दिन

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य, बुध, मंगल तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। शुक्र धनु राशि में हैं। गुरु और शनि मकर राशि में हैं। सूर्योदय के समय लेकर दोपहर तक चंद्रमा कुंभ राशि में और उसके बाद मीन राशि में गोचर में जाएंगे।राशिफल
मेष-एक संयुक्‍त स्थिति बनेगी आपकी। दोपहर तक आर्थिक मामले अच्‍छे रहेंगे। इसके बाद किसी बात को लेकर ज्‍यादा सोचने लगेंगे। कुछ खर्च ऐसे आ जाएंगे जिससे मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी। सिरदर्द या नेत्रपीड़ा हो सकती है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

वृषभ-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम बना रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। पीली वस्‍तु का दान करेंगे तो अच्‍छा रहेगा।

मिथुन-राजसत्‍ता पक्ष से लाभ होगा। पिता की स्थिति पहले से बेहतर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यक्त्‍िागत जीवन में कुछ और चीजें जुड़ने जा रही हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-जोखिम से उबर जाएंगे। धीरे-धीरे अच्‍छी स्थिति बनते जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम की स्थिति मध्‍यम से बेहतर की ओर है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-जोखिम की स्थिति आ जाएगी, दोपहर के बाद। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

कन्‍या-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति पहले से सुधर चुकी है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्थिति डिस्‍टर्बिंग है। शत्रु उपद्रव संभव है लेकिन निजात पा जाएंगे। आपकी भी जय होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति निरंतर सुधार की ओर जा रही है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है लेकिन प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ सकती है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। व्‍यवसाय में कुछ नई शुरुआत हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम में थोड़ी सी दूरी बनी रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा लेकिन अभी निवेश से बचना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-सुकुमारता बढ़ेगी। सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम, संतान का साथ। व्‍यापार अच्‍छा होगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Related Articles

Back to top button