13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले भगोड़ा हीरा व्यापारी Mehul Choksi हुए फरार, जांच में लगी इंटरपोल

 एंटीगा और बारबुडा में रह रहा भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) लापता हो गया है और रविवार से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. कैरेबियाई द्वीपीय देश की ‘रॉयल पुलिस फोर्स’ ने एक बयान में यह जानकारी दी.

इंटरपोल भगोड़ों को ट्रैक करने में प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करता है. वहीं इंटरपोल के एक बार रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद किसी व्यक्ति को किसी भी देश की पुलिस गिरफ्तार कर सकती है.

कैरिबियाई द्वीप राष्ट्र के रॉयल पुलिस बल ने बताया है कि चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा में लापता हो गया है जहां वो जनवरी 2018 से रह रहा है. स्थानीय पुलिस ने कहा कि चोकसी का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है.

चौकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित है. वह जनवरी 2018 से इस देश में रह रहा है.

बता दें क्यूबा उन देशों में शामिल नहीं है जिनकी भारत के साथ प्रत्यर्पण संधि या कोई समझौता है. इसका मतलब है कि चौकसी को वापस देश में लाने की प्रक्रिया को कागजी कार्रवाई और बातचीत के कई और दौर से गुजरना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button