हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई इंडियन महिला क्रिकेट टीम की कमान

इंडियन महिला क्रिकेट टीम  आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहला टी-20 मैच सोमवार को होने वाला है. इंडियन महिला क्रिकेट टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी गई है. यहां बता दें कि इंडियन टीम में उन्हीें खिलाड़ियों को चुना गया है जिनका चयन विश्व कप में खेलने वाली टीम के लिए हुआ है. इंडियन महिला क्रिकेट टीम को आॅस्ट्रेलिया के विरूद्ध तीन टी-20 मैच खेलने हैं जिसका पहला मैच सोमवार को खेला जाएगा.

Image result for इंडियन महिला क्रिकेट टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी...

दरअसल आॅस्ट्रेलिया के विरूद्ध होने वाली तीन टी-20 मेचों की सीरीज में इंडियन महिला टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले तैयारी करने का अच्छा मौका है  इंडियन टीम इस सीरीज को जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी. इंडियन सीनियर महिला क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के पहले इन मैचों में तैयारी करके अपनी कमजोरियां को अच्छा करेगी.

गौरतलब है कि इंडियन महिला क्रिकेट टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं वे वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे.इसके अतिरिक्त आॅस्ट्रेलिया के विरूद्ध होने वाली टी-20 सीरीज के तीनों मैच 22, 24  26 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला परिसर में खेले जाएंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर  अरुंधती रेड्डी

ऑस्ट्रेलिया ए: सामंथा बेट्स, मैटलान ब्राउन, लौरेन चिटल, पीपा क्लियरी, जोसफिने डूले, हीथर ग्राहम, सैमी जो जॉनसन, ताहलिया मैकग्रा, क्लो पिपारो, जॉर्जिया रेडमायने, नाओमी स्टालेनबर्ग, मौली स्ट्रानो, बेलिंडा वाकरेवा, अमांडा-जेड वेलिंगटन

Related Articles

Back to top button