हरदोई: सफाई होने के कारण मूसलाधार बारिश होने से नालियां हुई चोंक, नगर पालिका की खुली पोल

मानसिंह जिला संवाददाता हरदोई

UP के जनपद हरदोई की सण्डीला नगर पालिका की पोल तक खुल गई जब आज मूसलाधार बारिश हुई। साफ-सफाई न होने के कारण गंदगी से नालियां चोंक हो गईं। इससे नगर जलभराव हो गया है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है।

मुख्य सड़क पर जलभराव से आम लोगो को काफी परेशानी हो रही है। नगर का मुख्य मार्ग पहले से ही पूरी तरह गड्ढो में तब्दील है। बारिश मे हुये जल भराव से राहगीर सड़क पर बने गहरे गड्ढों मे गिर कर चोटिल हो रहे हैं। दोपहिया वाहनों को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

थाना परिसर, पुराना तहसील परिसर उपजिलाधिकारी का आवासीय परिसर समेत तमाम सरकारी कार्यलयो मे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। नगर पालिका के इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं।

तमाम-मोहल्लों में बारिश के पानी से बहकर आये कूड़े से फैली गन्दगी हुई है। हालांकि तेज बारिश होने से जहां एक तरफ किसानों को फायदा पहुंचा है वहीं दूसरी तरफ दूसरी ओर आम लोगों को गर्मी से राहत पहुंची है।

Related Articles

Back to top button