स्त्रियों में ब्रेस्ट कैंसर की वजह से कई गुना बढ़ जाता हैं दिल का रोग होने का खतरा…

रजोनिवृत्ति यानी मेनोपॉज पार कर चुकी स्त्रियों में अगर ब्रेस्ट कैंसर होता है तो ऐसी स्त्रियों में दिल रोग होने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है. एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है. इस स्टडी के नतीजे मेनोपॉज: द जर्नल ऑफ द नॉर्थ अमेरिकन मेनोपॉज सोसायटी नाम की पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं. कीमो  रेडिएशन से दिल की बीमारी का खतरा
वर्जीनिया विश्वविद्यालय में प्रफेसर जोआन पिंकर्टन ने कहा, ‘कीमोथेरपी, रेडिएशन थेरपी  एरोमाटेज इनहिबिटर्स के उपयोग (जो ऐस्ट्रोजेन को कम करते हैं) की वजह से ब्रेस्ट कैंसर का उपचार करवा रही स्त्रियों में दिल की बीमारी अधिक देखी जाती है. दिल जोखिम विकिरण के सम्पर्क में आने के 5 वर्ष बाद यह रोग होने कि सम्भावना है  इसका जोखिम 30 वर्ष तक बना रहता है.

हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने से खतरा होगा कम
पिंकर्टन ने कहा, ‘अगर आप अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहती हैं तो हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं क्योंकि यही एक मात्र उपाय है जिससे ब्रेस्ट कैंसर को दोबारा होने से रोका जा सकता है. साथ ही दिल से जुड़ी बीमारी होने के जोखिम को भी घटाया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button