सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के लिए भारी पदों पर निकली भर्ती, जानिये पूरी डिटेल्स

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) के विभिन्न टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सेना की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2022 है।

इंडियन आर्मी मे इस भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या 191 है जिनमें 14 पद पुरुषों के लिए, दो शहीद कर्मचारियों की पत्नियों के लिए और 175 पद एसएससी पुरुषों के लिए हैं।

रिक्तियों का ब्योरा :

सामान्य सेवा [जीएस (एक्स)] / हाइड्रो कैडर: 40
नौसेना आयुध निरीक्षणालय संवर्ग (NAIC): 6
प्रेक्षक: 8
पायलट: 15
लॉजिस्टिक्स : 18
शिक्षा: 17
इंजीनियरिंग शाखा [सामान्य सेवा (जीएस)]: 15
विद्युत शाखा [सामान्य सेवा (जीएस)]: 30

आयोग में चयनितों का सेवाकाल:

इंडियन आर्मी एसएससी के लिए चयनित अभ्यर्थियों का सेवाकाल 10 साल का रहेगा। अधिकतम 4 वर्षों के लिए इसे बढ़ाया (दो बार में) भी जा सकता है, लेकिन यह अभ्यर्थी के प्रदर्शन, स्वास्थ्य योग्यता और सेहत पर निर्भर करेगा।

योग्यता और चयन शर्तें:

सेना की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, कोर्स आदि के बारे में विस्तृत सूचना के लिए joinindiannavy.gov.in पर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button