सूरज के मुकाबले 2 से 9 गुना ज्यादा ऑक्सीजन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिक को बृहस्पति पर पानी होने के साक्ष्य मिले हैं। बृहस्पति ग्रह के ग्रेट रेड स्पॉट (350 वर्षों से इस ग्रह पर बन रहे रहस्यमयी तूफान) का अध्ययन करते समय उन्हें यहां पानी होने का संकेत मिला।

वैज्ञानिकों का कहना है कि कार्बन मोनोऑक्साइड के यहां मौजूद होने से इस बात का पता चलता है कि यहां सूरज के मुकाबले 2 से 9 गुना ज्यादा ऑक्सीजन है। नासा का स्पेसक्राफ्ट जुनो इससे जुड़े डाटा को जोडऩे में लगा है।बता दें कि जुनो नासा का लेटेस्ट स्पेसक्राफ्ट है जो ग्रहों पर पानी ढूंढने का काम करता है जो कि गेस के फॉर्म में होते हैं।

धरती पर पिघलने वाली बर्फ के लिए लांच होगा स्पेस लेजर

Related Articles

Back to top button