सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट की घोषणा, दिए गए वेबसाइड पर जाकर कर सकते है चेक

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : सीबीएसई की ओर से दसवीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है। छात्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट – cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 

 

 

 

कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था, छात्र अपना रिजल्ट (CBSE 10th Result 2021) रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। रोल नंबर चेक करने के लिए सीबीएसई ने एक विशेष लिंक एक्टिवेट किया है। रोल नंबर (CBSE 10th Roll Number Finder)  जानने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

 

 

 

 

वेबसाइट पर ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
1.सबसे पहले सीबीएसई रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं।

2.अब वेबसाइट पर Examination Results  2021 के लिंक पर क्लिक करें।

3.इसमें तीन लिंक दिखाई देगा, जिसमें Secondary School Certificate Examination ( Class X ) 2021 लिखा होगा।

4.किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें।

5.अब रोल नंबरए स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

6.रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।

7.इसे डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें।

 

 

 

 

 

डिजिलॉकर पर ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
सबसे पहले Digilocker.gov.in पर जाएं पर लॉग ऑन करें या इस ऐप को फोन में डाउनलोड कर लें।
यहां आपको एजुकेशन सेक्शन में जाकर,  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको सीबीएसई 10वीं सर्टिफिकेट 2021 या सीबीएसई 10वीं मार्कशीट 2021 ऑप्शन दिखेगा जिनमें से आप मार्कशीट वाला ऑप्शन सिलेक्ट करें।

 

 

 

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड के लिए आपको अपना registered mobile number  एंटर करना होगा और
इसके बाद आप CBSE 10th Result 2021 Provisional Marksheet डाउनलोड कर सकेंगे।

 

 

 

 

लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 99.24 प्रतिशत है। इस साल 10वीं रेगुलर के लिए 21,13,767 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 20,97,128 छात्रों को रिजल्ट तैयार किया गया है। 16,639 छात्रों का रिजल्ट अंडर प्रोसेस है। पास होने वाले छात्रों की संख्या 20,76,997 है। कुल 99.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button