साक्षी मलिक समेत इन 25 पहलवानों को इस वजह से नेशनल कैंप से निकाला बाहर

साक्षी मलिक समेत 25 पहलवानों को नेशनल कैंप से निकाल दिया गया है. भारतीय कुश्ती संघ ने महिला पहलवानों के विरूद्ध पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. मुद्दा बिना बताए नेशनल कैंप से गायब रहने का है. कैंप से ओलंपिक गोल्डमेडलिस्ट साक्षी मलिक, किरण गोदारा, सीमा, रितु मलिक समेत 25 महिला पहलवानों को निष्कासित किया है.

इसके साथ ही साक्षी, किरण व सीमा के वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलने पर खतरा भी मंडराने लगा है. तीनों को नोटिस जारी किया गया है. यदि इन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप से हटाया जाता है तो ट्रायल में दूसरे जगह पर रहने वाली पहलवानों को मौका दिया जाएगा. वहीं अन्य पहलवानों पर ट्रायल में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है.

लखनऊ में 16 जुलाई से 24 अगस्त को सीनियर महिला पहलवानों का नेशनल कैंप प्रारम्भ हुआ था. इसमें 36 महिला पहलवानों को शामिल किया गया था. इस बीच 28 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए छह वजन वर्ग के ट्रायल करा दिए गए.

यह ट्रायल होने के बाद अधिकांश महिला पहलवान कैंप से बिना बताए गायब हो गईं तो विदेश में खेलने गईं महिला पहलवान भी लौटने के बाद कैंप नहीं पहुंचीं. इस कारण ही भारतीय कुश्ती संघ ने बड़ी कार्रवाई की है.
विज्ञापन
यह पहलवान हैं गायब
विज्ञापन
50 किलो इंदु चौधरी- उत्तर प्रदेश, प्रीति-पंजाब, शीतल तोमर-राजस्थान, सीमा-रेलवे (हरियाणा)
53 किलो कीमती-हरियाणा, रमन यादव-मध्यप्रदेश
55 किलो, पिंकी-हरियाणा
57 किलो, पिंकी रानी-राजस्थान
59 किलो मंजू-हरियाणा, अंकिता-महाराष्ट्र, रानी राणा-हिमाचल प्रदेश
62 किलो साक्षी मालिक-रेलवे (हरियाणा), रचना-हरियाणा, पूजा-हरियाणा
65 किलो अनीता-हरियाणा, गार्गी यादव-उत्तर प्रदेश, रीतू मलिक-हरियाणा
68 किलो रजनी-उत्तर प्रदेश, नैना-हरियाणा, कविता-रेलवे
76 किलो किरण-हरियाणा, ज्योति-दिल्ली, सुदेश-हरियाणा, पूजा-हरियाणा, रानी-हिमाचल प्रदेश

इस समय ओलंपिक का सफर प्रारम्भ हो गया है व उसके बाद भी पहलवान इस तरह से लापरवाही करेंगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस कारण ही पहली बार यह बड़ी कार्रवाई की गई है. साक्षी, किरण और सीमा कोई संतुष्ट जवाब नहीं देतीं हैं तो उनको वर्ल्ड चैंपियनशिप से रोक दिया जाएगा.
– विनोद तोमर, जनरल सेक्रेटरी भारतीय कुश्ती संघ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button