सप्ताह के आखरी चार दिन बैंकों में कामकाज रहेगा ठप, जरुर पढ़े ये ख़बर

पिछले कई दिन से मीडिया में समाचार आ रही थी कि सप्ताह के आखिरी चार दिन बैंकों में कामकाज ठप (Bank Strike) रहेगा ऐसा बैंक यूनियन की दो दिन की हड़ताल  साप्ताहिक अवकाश के कारण बताया जा रहा था लेकिन अब आप अपनी जानकारी अपडेट कर लीजिए, बैंक में इस सप्ताह सुचारू रूप से कामकाज होगा दरअसल, बैंक कर्मियों की संस्था ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने 48 घंटे की हड़ताल को टाल दिया है बैंक यूनियनों की तरफ से बताया गया कि 26  27 सितंबर को की जाने वाली हड़ताल को टाले जाने के कारण इन दोनों दिन बैंकों में सारे समय कार्य किया जाएगा

बैंकों का विलय करने का विरोध
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें सरकार की तरफ से 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का मर्जर कर 4 बैंक बनाने की घोषणा के बाद बैंक कर्मियों की संस्था ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन ने दो दिन की राष्‍ट्रव्यापी हड़ताल (Bank Strike) की घोषणा की थी इस कारण बैंकों के साप्ताहिक अवकाश के साथ चार दिन कामकाज ठप रहने की बात कही जा रही थी

4 यूनियन ने शामिल होने का ऐलान किया था
हड़ताल में 4 बैंक यूनियन ने शामिल होने का ऐलान किया था भारतीय बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को यूनियनों की तरफ से नोटिस में बोला गया था कि वे बैंकों के मर्जर के विरूद्ध हड़ताल करेंगे दरअसल सरकार की तरफ से मर्जर की घोषणा किए जाने के बाद बैंक कर्मचारियों को जॉब जाने का भय सता रहा है हालांकि इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से स्थिति साफ करते हुए बोला गया कि बैंकों के मर्जर से किसी की जॉब नहीं जाएगी

यूनियनों ने पिछले दिनों यह भी बोला था कि बैंक कर्मचारी नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी बेमियादी हड़ताल पर जा सकते हैं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्‍फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA), भारतीय नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस पार्टी (INBOC)  नेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक आफिसर्स (NOBO) ने एकसाथ हड़ताल का नोटिस दिया था

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button