संयुक्त देश के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने दी चेतावनी

संयुक्त देश के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने रविवार को चेतावनी दी कि 2019 में यमन को ‘‘बहुत बुरे’’ समय का सामना करना पड़ सकता है गुतारेस ने बोला कि अगर युद्ध में लिप्त पक्ष शांति समझौता नहीं करते  इस मानवीय संकट को दूर नहीं करते, तो यमन को अगले साल बदतर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है संयुक्त देश ने बृहस्पतिवार को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त गवर्नमेंट  हुती विद्रोहियों के बीच होदीदा बंदरगाह शहर में युद्ध की स्थिति समाप्त करने के लिए एक प्रयत्न विराम समझौते पर मध्यस्थता की थी यमन में युद्ध खत्म कराने के कोशिश में संयुक्त देश की मध्यस्थता में स्वीडन में एक हफ्ते तक चली बातचीत के बाद यह समझौता हुआ था गुतारेस ने कहा,‘‘शांति के बिना, हमें 2019 में आज की तुलना में भी बहुत ज्यादा बदतर स्थिति का सामना करना पड़ेगा ’’ 

स्वीडन में यमन शांति बातचीत में भाग लेंगे गुतारेस: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त देश महासचिव एंतोनियो गुतारेस स्वीडन में होने वाली यमन शांति बातचीत के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को इसमें भाग लेंगे संयुक्त देश ने यह जानकारी दी यमन गवर्नमेंट हुती विद्रोहियों के बीच स्टॉकहो के उत्तर में रिम्बो मगांव में संयुक्त देश की मध्यस्थता वाली बातचीत में गुतारेस भाग लेंगे संयुक्त देश ने एक बयान में कहा, ‘‘वह दो प्रतिनिधिमंडलों के साथ मीटिंग करेंगे  इस दौर की बातचीत के अंतिम सत्र को संबोधित करेंगे ’’

गौरतलब है कि शांति बातचीत का मकसद यमन में ईरान समर्थित हुती विद्रोहियों  राष्ट्रपति अबेद्राबू मंसूर हादी की गवर्नमेंट के बीच प्रयत्न को खत्म कराना है इससे पहले 5 दिसंबर को यमन गवर्नमेंट का एक प्रतिनिधिमंडल हुती विद्रोहियों के साथ शांति बातचीत के लिए सऊदी अरब की राजधानी रियाद से स्वीडन गया था बारह सदस्यीय इस दल की अगुवाई विदेश मंत्री खालिद अल यमनी कर रहे हैं

2016 के बाद पहली शांति वार्ता
विश्लेषकों का मनना है कि यमन में लंबे समय से चले आ रहे प्रयत्न को खत्म करने की दृष्टि से यह जरूरी हैं 2016 के बाद से यह पहली यमन शांति बातचीत है यमन के राष्ट्रपति आबेद्राबू मंसूर हादी के ऑफिस के प्रमुख अब्दुल्ला अल अलीमी ने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि सऊदी समर्थित गवर्नमेंट का प्रतिनिधिमंडल सतत शांति की यमन की जनता की उम्मीदों को ले कर आ रहा है उन्होंने बोला कि यह दल बातचीत के पास रहने के लिए पूरे कोशिश करेगा जो ‘‘शांति लाने के लिए असली मौका है ’’

Related Articles

Back to top button