शादी का झांसा देकर महिला से रेप कर रहा था इंस्पेक्टर, केस दर्ज

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में महिला से इंस्पेक्टर के रेप करने का मामला सामने आया है। जहां शादी का झांसा देकर आरोपी पीड़िता के साथ सालों से रेप कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बस्ती जनपद के रुधौली थाना पर तैनात इंस्पेक्टर हंजल अंसारी के विरुद्ध रेप का मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पर एक पत्नी के रहते दूसरी से शादी, दहेज मांगना, मानसिक रूप से प्रताड़ना व जानमाल की धमकी देने का आरोप पीड़िता ने लगाया।

कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में पीडिता ने लिखा है कि वर्ष 2016 में जनपद में तैनात रहे उप निरीक्षक हंजल अंसारी ने अपनी पत्नी के जिंदा होने की बात छुपाते हुए अपनी पत्नी बनाने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही लगातार शादी का वादा करते रहे।

पीड़िता के अनुसार पत्नी के जिंदा होने की जानकारी होने के बाद पिता ने पुलिस उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर जांच शुरू होने के बाद अपने बचाव में हंजल अंसारी ने 5 जुलाई वर्ष 2018 को निकाह कर लिया। जबकि 9 अप्रैल को मेरे अपहरण के बाद शादी किए बिना ही शारीरिक शोषण किए।

शादी के बाद हंजल अंसारी और उनकी पत्नी ने पीछा छुड़ाने के लिए मुझे समाप्त करने की योजना बनाने लगे। उनके द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। साथ ही पिता से बातकर दहेज मांगने के लिए दबाव बनाया गया। दहेज की रकम न मिलने पर परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दी गई।

कोतवाल ने बताया कि पीडिता की तहरीर के आधार पर वर्तमान समय में बस्ती जनपद के रुधौली थाने पर तैनात इंस्पेक्टर हंजल अंसारी पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्जकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

कई थानों के थानाध्यक्ष रहे हंजल अंसारी

जनपद में तैनाती के बाद से ही हंजल अंसारी हमेशा चर्चा में बने रहे। यहां पर वे टीएसआई से लेकर कई थानों पर बतौर थानाध्यक्ष तैनात रहे। इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति के बाद हंजल अंसारी का स्थानान्तरण बस्ती जनपद के लिए हो गया था। जिले में वह बखिरा, महुली व महिला थाने के थानाध्यक्ष रहे। इसके अलावा विभिन्न चौकियों के प्रभारी के रूप में भी कार्य किया है।

संतकबीरनगर के एसपी शैलेश कुमार पांडेय पीड़िता की तहरीर पर इंस्पेक्टर हंजल अंसारी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पीडिता का मेडिकल परीक्षण व बयान की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी की तैनाती बस्ती जनपद में है, मामले की जानकारी एसपी बस्ती को भी दी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button