शहर की सड़कों पर जुलूस निकालकर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

स्टार एक्सप्रेस

सुल्तानपुर: लखीमपुर खीरी कांड में दोषी पाए जाने पर गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा “टेनी” की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेसियों ने आज प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश वह प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई। लगभग 2 दर्जन से अधिक कांग्रेसी जिला कांग्रेस कमेटी से निकलकर शहर की सड़कों पर योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरने पर बैठ गए,और किसान विरोधी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आपको बताते चलें कि गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे ने शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसान के ऊपर जीप चढ़ा कर किसानों को मौत के घाट उतार दिया था

उसके बाद प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर के किसान आंदोलित हो गए और जगह-जगह केंद्र व प्रदेश सरकार के पुतले दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा “टेनी” ने पत्रकारों के साथ अभद्रता गाली गलौज व किसानों की हत्या में दोषी पाए जाने के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एसआईटी टीम की जांच में दोषी पाए जाने पर भी मंत्री अभी तक मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया गया जब तक इनके ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी इनका हौसला इसी तरह से बुलंद होता रहेगा।

बीते दिनों पत्रकार बंधुओं के साथ भी इन्होंने अभद्रता की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद भी सरकार कानों में तेल डाल कर बैठी है।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन (खान बाबा) सुब्रतसिंह सनी मानस तिवारी मनोज कुमार शुक्ला नफीस फारुकी सिराज अहमद (भोला) तेरस राम पाल मानिक चंद श्रीवास्तव कंचन सिंह अमित सिंह महेश मिश्रा ओम प्रकाश त्रिपाठी (चौटाला) जुन्नूर अहमद मोहम्मद ईशान निकलेश सरोज मोमिना परवीन नंदलाल मोर्य जिला सचिव मोहम्मद इमरान सहित दो दर्जन से अधिक कांग्रेसी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button