लखनऊ: समाजवादी छात्रसभा ने छात्र हितों के लिए रखा उपवास

आज लखनऊ विश्वविद्यालय में गांधी जयंती के अवसर समाजवादी छात्र सभा ने छात्र हितों के लिए दो घण्टों का उपवास रखा।

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल.

लखनऊ.

आज महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे देशभर में मनाई गई। इसी क्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय में भी जयंती के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते छात्र-छात्राएं

छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के तहत समाजवादी छात्र सभा ने शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास (LBS HOSTEL) में स्थित “शास्त्री” जी की प्रतिमा एवं लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर छात्र हितों के लिए दो घण्टों का उपवास रखकर मनाया एवं सभी ने नमन किया |

लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते छात्र-छात्राएं

Also Read : महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कॉलेज के कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्रों को प्रदान की गई छात्रवृत्ति 

 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से – कार्तिक पाण्डेय अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा लखनऊ विश्वविद्यालय, महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा लखनऊ, छात्र नेता अक्षय यादव “समाजवादी” , महासचिव उत्तम दिक्षित, इरफान अहमद, प्रदेश सचिव अलका सिंह एवं मिष्ठी, एकता मैसी, संगीत यादव, आकाश कैराती, शांतनु यादव, हरीश रावत, फराज, अभिषेक यादव आदि उपस्थित रहे |

 

आप अपनी प्रेस विज्ञप्ति – Gmail- [email protected] पर भेज सकते हैं।

 

ताजा खबरों की अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर लाइक करें फॉलो करें और खबरों को शेयर करें-

 

फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

ट्विटर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button