योगी के मंत्री आशुतोष टंडन को हुआ कोरोना, खुद CM भी हैं आइसोलेट


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बुधवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

आशुतोष टण्डन ने बताया कि- “कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जाँच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। डाक्टरों की सलाह पर मैं स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। विगत दिनों मेरे सम्पर्क में आए हुए लोगों से अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें।”

वर्तमान में आशुतोष टंडन उत्तर प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। इसके पहले वह तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री भी थे। वे भारतीय जनता पार्टी से लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है।

Also Read मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी बरपा कोरोना संक्रमण का कहर, CM योगी ने किया खुद को आइसोलेट

CM योगी के दफ्तर पर कोरोना वायरस की दस्तक

कोरोना वायरस का संक्रमण सीएम योगी के दफ्तर तक पहुंच गया है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के OSD अभिषेक कौशिक समेत मुख्यमंत्री कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद CM योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Related Articles

Back to top button