यूपी सरकार ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अब तक कितनों को लग चुका कोरोना का टीका

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : एक दिन में 34 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड टीकाकवर देकर प्रदेश ने फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते 6 सितंबर को प्रदेश में 33,42,360 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, जो देश के किसी राज्य में एक दिन में होने वाला सर्वाधिक कोविड टीकाकरण था। सोमवार को यूपी ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ एक नया कीर्तिमान बना दिया।

सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत प्रदेश में 16416 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। देर शाम तक 34 लाख 8 हजार 653 डोज लगाए जा चुके थे। सर्वाधिक टीकाकरण लखनऊ में हुआ जबकि गाजियाबाद और प्रयागराज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रदेश में कुल 10 करोड़ 36 लाख 66 हजार से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें 8 करोड़ 40 लाख लोगों पहली डोज लगी है, जबकि एक करोड़ 95 लाख लोग कोविड की दोनों डोज लग चूकी हैं। टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति को देखें तो यूपी पहले पायदान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 8.55 करोड़ डोज लगाकर महाराष्ट्र है, जबकि मध्य प्रदेश, गुजरात और पश्चिम बंगाल क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। सोमवार को टीम- 9 के साथ कोविड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

प्रदेश में विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 69 हजार 500 सैम्पल की टेस्टिंग में 71 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। गोरखपुर, चन्दौली और पीलीभीत में दो-दो तथा मथुरा में एक व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। इसी अवधि में 06 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 176 रह गई है। अब तक 16 लाख 86 हजार 712 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button