यूपी में साढ़े पांच लाख लोगों को आज मिलेगा अपना घर, सीएम योगी खुद देंगे चाभी

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बने 5.51 लाख आवास एक सितंबर बुधवार को लाभार्थियों को दिए जाएंगे। इस भव्य गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाभी वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

 

 

 

दोनों योजनाओं के तहत बने ये आवास वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में स्वीकृत हैं। इन आवासों के निर्माण की लागत 6637.72 करोड़ रुपये है। चाभी वितरण कार्यक्रम एक सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह और राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल उपस्थित रहेंगे।

 

 

 

ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक 5.51 लाख निर्मित आवासों की कुल लागत करीब 6637.72 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 11.66 लाख स्वीकृत आवासों के सापेक्ष निर्मित 5.35 लाख आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 57912 स्वीकृत आवासों के सापेक्ष निर्मित 16000 आवासों की चाभी पात्र लाभार्थियों को दी जाएगी।

 

 

 

 

मुख्यमंत्री अपने आवास पर पांच लाभार्थियों को आवास की चाभी देंगे। इनसे बातचीत भी करेंगे। इनके अलावे पांच लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। मुखय्मंत्री द्वारा चाभी दिए जाने के बाद जिलों में पात्र लाभार्थियों को आवास की चाभी देने का काम शुरू हो जाएगा। अपर मुख्य सचिव के मुताबिक शेष आवास जिनका निर्माण चल रहा है वह सभी भी दिसंबर तक तैयार कर लाभार्थियों को दे दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button