मोदी सरकार की 20 हजार किलोमीटर चलेगी आशीर्वाद यात्रा, 39 मंत्री होंगे शरीफ

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : केंद्र की मोदी सरकार में शामिल किए गए 39 नए मंत्री 16 अगस्त से 20,000 किलोमीटर की यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के जरिए मोदी के मंत्री जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। इन मंत्रियों ने 3 से 7 दिनों तककी अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाया है। इस यात्रा के तहत सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा तीन और संसदीय सीटों का दौरा करेंगे। इसके अलावा 4 जिलों में जाएंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने यह जानकारी दी है। इस यात्रा का प्लान भी मंत्रियों ने नहीं बल्कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ही तैयार किया है। मॉनसून सेशन के पहले ही दिन पीएम नरेंद्र मोदी जब इन मंत्रियों का सदन में परिचय कराना चाहते थे तो भारी हंगामे के चलते वह ऐसा नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्होंने मंत्रियों को यात्रा करने का आदेश दिया था।

 

 

 

इस यात्रा का प्लान तैयार करने के लिए हाल ही में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने सभी नए मंत्रियों से मुलाकात की थी। इस यात्रा के तहत राज्य मंत्री 16 अगस्त से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वहीं कैबिनेट रैंक का दर्जा पाए मंत्री 19 अगस्त से यात्रा पर निकलेंगे। तरुण चुग ने कहा, ‘सबसे छोटी यात्रा तीन दिनों की होगी और कुछ मंत्रियों का प्लान 7 दिनों का है। इस तरह से देखें तो कुल 142 वर्किंग डेज की यह यात्रा होगी। फिलहाल एक मंत्री बिश्वेश्वर टुडोर बीमार हैं। ऐसे में बाकी 39 मंत्री 22 राज्यों में 19567 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।’

 

 

 

 

इस यात्रा के तहत मंत्री 1,663 बड़े आयोजनों में हिस्सा लेंगे। इसके तहत वे धार्मिक महत्व के स्थानों पर जाएंगे। वे राष्ट्र नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का वितरण कैसे हो रहा है, उसका भी अवलोकन करेंगे। तरुण चुग ने कहा, नए मंत्री शपथ लेने के बाद से अब तक अपने घरों में नहीं गए हैं। अब संसद का सत्र समाप्त होने के बाद वे जन आशीर्वाद यात्रा के तहत वे निकलेंगे। ऐसे में अब भी वे अपने घर नहीं जा पाएंगे। इस आयोजन के बाद ही वे जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि आम लोगों को यह संदेश जाए कि केंद्र सरकार के मंत्री उनके लिए हर समय उपलब्ध हैं।’

 

 

 

मंत्रियों की यात्रा का शेड्यूल राज्य सरकारों से चर्चा के बाद तैयार किया गया है। महाराष्ट्र से आने वाले नारायण राणे 7 दिनों की यात्रा पर निकलेंगे। इसके अलावा बंगाल से आने वाले मंत्री सुभाष सरकार 5 दिनों की यात्रा निकालेंगे। मंत्रियों की यह यात्रा किस साधन से होगी, इसका फैसला राज्यों की ओर से लिया जाएगा। जैसे नए रेल मंत्री बने अश्वनी वैष्णव एक रात की ट्रेन यात्रा करते हुए ओडिशा पहुंचेंगे, जबकि किरेन रिजिजू चौपर से यात्रा को निकलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button