मुख्यालय मुसाफिरखाना में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

सुलतानपुर 05 जुलाई/मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के न्यायाधीश/अध्यक्ष संतोष राय जनपद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की संरक्षता में व शशि कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की देख रेख में जनपद सुल्तानपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

इस विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तथा उपस्थित जनसमुदाय को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के लिए भारत सरकार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार सुगमता पूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। तथा मा0 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जारी की गई। गाइडलाइन के अनुसार दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत मैं अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराने का प्रयास एंव सुलह समझौता कराया जाए।

 

 

इसमें भी कोविड -19 के चलाए जा रहे नियमों का पालन मुख्य रूप से सुनिश्चित किया जाए सभी समस्त वक्ताओं द्वारा यह अपील की गई सुलह समझौता एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसमें ना किसी की जीत होती है और ना किसी की हार इसलिए आप सभी अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं, जिससे आपकी वैमनसता हमेशा हमेशा के लिए समाप्त हो सके तथा समस्त वादकारीगण से अपील की जाती है की नियत वादो को दिनांक 10 जुलाई 2021 की लोक अदालत मे सुलह समझौता निस्तारित करा कर इसका लाभ उठाएं।

 

 

Related Articles

Back to top button