माइक्रोसॉफ्ट की इस महिला कर्मचारी की वजह से हुआ बिल गेट्स का डाइवोर्स, दो साल से चल रहा था अफेयर

 माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) के खिलाफ कंपनी ने ही एक जांच बैठाई थी और उनपर कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ संबंध रखने के आरोप थे. माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल ही यह तय कर लिया था कि गेट्स का बोर्ड में बने रहना अब ठीक नहीं है क्योंकि कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ वह रोमांटिक रिलेशनशिप में थे.

 

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा, “2019 में एक पत्र मिला था जिसमें बिल गेट्स पर वर्ष 2000 में कंपनी के एक महिला कर्मचारी के साथ करीबी संबंध बनाने की जानकारी दी गई थी.

बोर्ड की एक समिति ने मामले को रिव्यू किया और जांच करने के लिए बाहरी लॉ फर्म की सहायता ली. पूरी जांच के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने उस महिला कर्मचारी को पूरा सपोर्ट जिसने इस मामले में चिंता व्यक्त की थी. ”

डाउ जोन्स ने पहले रिपोर्ट किया था कि माइक्रोसॉफ्ट के निदेशकों ने महिला कर्मचारी के साथ गेट्स की इंवॉल्मेंट अनुचित पाया था और फैसला किया था कि उन्हें बोर्ड से हटना होगा. कंपनी ने जांच के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.

Related Articles

Back to top button