भुलईराम यादव की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन

अमेठी. 24 नवम्बर को अमेठी में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भुलईराम यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण सेवा संस्थान द्वारा अमेठी के छीड़ा चौराहे पर 24 नवम्बर को बाबा भुलईराम यादव की पुण्यतिथि मनाई गई। इस उपलक्ष्य में नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 372 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की गयी।

इस कार्यक्रम में न्यूरो सर्जन डॅा0 गंगाराम यादव नेत्र सर्जन केजीएमसी लखनऊ, डॅा0 सन्देश सुल्तानपुर, दन्त रोग चिकित्सक डॅा0 अलोक कुमार साहू, बाल रोग चिकित्स डॅा0 महेश नारायण गुत्ता, डॅा0 अरूण यादव, डॅा0 संदीप सरोज, डॅा0 सुशीला यादव ने सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक क्षेत्र के 372 लोगों का इलाज व नेत्र परीक्षण किया।

शिविर का शुभारम्भ युवा नेता अतुल यादव छात्रसंघ इलाहाबाद, मयंक सिंह युवा नेता जौनपुर व ग्राम प्रधान जगदीश यादव ने किया। कार्यक्रम में मंजीत यादव, संतोष यादव, कपिलेश यादव ने भुलईराम यादव को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित की।

कार्यक्रम के आयोजक चौधरी संदीप यादव छात्र नेता इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने आये हुए सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनिरूद्ध यादव, ममता सिंह, बीडी यादव, नरसिंह यादव, उदयराज यादव, मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button