भारी बारिश राहत व बचाव काम में बन रही यह बाधक

दक्षिण हिंदुस्तान के कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश  केरल के कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. भारी बारिश राहत  बचाव काम में बाधक बन रही है.

कर्नाटक में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना को उतार दिया गया है. तेज बारिश की वजह से रायचूर, धारवाड, बेलगावी, कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोटे, शिवमोगा में बाढ़ जैसे दशा बन गए हैं.

इन जिलों के कई घरों  स्कूलों में भी पानी भर गया है. इनमें से कई जिले अगस्त में आई बाढ़ से भी प्रभाविक हुए थे. मौसम विभाग ने बताया कि कर्नाटक के कई हिस्सों में स्थिति  बेकार हो सकती है.

बेंगलूरू में रक्षा प्रवक्ता ने बोला कि आज प्रातः काल 5:30 बजे सेना के इंजीनियर्स की चार टीमें नावों सहित बाढ़ राहत  पुनर्वास सामग्री के साथ रायचूर जिले में सक्रिय हो गई है. अन्य जिलों के लिए भी सेना की कई टीम स्टैंडबाय पर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button