13 अन्य अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर किया गया अपग्रेड

एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में केन्द्र ने मंगलवार को 10 आइएएस अधिकारियों को स्थानांतरित  पदोन्नत किया है. 13 अन्य अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर अपग्रेड किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा दी गई मंजूरी के मुताबिक ब्रजराज शर्मा को जहां कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) का चेयरमैन बनाया गया है वहीं पंकज कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग में बतौर सचिव के तौर पर कार्य कर रहे 1984 बैच के जम्मू और कश्मीर कैडर के आइएएस ऑफिसर ब्रजराज शर्मा को एसएससी का चेयरमैन बनाया गया है. इलेक्ट्रानिक्स  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अलावा सचिव पंकज कुमार यूआइडीएआइ के सीईओ बनाए गए हैं. कुमार को अस्थायी तौर पर इस पद पर अपग्रेड किया गया है. उनका पद  वेतन सचिव के बराबर होगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के चेयरमैन  1987 बैच के झारखंड कैडर के ऑफिसर नागेंद्र नाथ सिन्हा को गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सीमा प्रबंधन विभाग के सचिव का प्रभार दिया गया है. अंतर-राज्य परिषद सचिवालय में विशेष सचिव  1985 बैच के आइएएस ऑफिसर संजीव गुप्ता को सचिव सचिवालय के पद पर पदोन्नत किया गया है.

संजीव नंदन सहाय होंगे नए ऊर्जा सचिव

वरिष्ठ आइएएस ऑफिसर संजीव नंदन सहाय को मंगलवार को सुभाष चंद्र गर्ग की स्थान नया ऊर्जा सचिव नियुक्त किया गया. सहाय इसी मंत्रालय में विशेष सचिव हैं. बता दें कि वित्त सचिव के पद से हटाए जाने के बाद गर्ग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी. इसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था. 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले गर्ग वैसे तीन महीने की नोटिस अवधि पर चल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button