भारत व ऑस्ट्रेलिया के शानदार मैच के बीच आ सकती है बाधा, हो सकता है यह

भारत  ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड कप 2019 के बेहद अहम मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया  दो बार के विजेता हिंदुस्तानके बीच यह मुकाबला द ओवल मैदान पर खेला जाएगा इस मैदान पर हिंदुस्तान ने सबसे पहला मैच 1936 में खेला था यह हिंदुस्तान का दूसरा इंग्लैंड दौरा था इस भ्रमण पर हिंदुस्तान पहला मैच 9 विकेट से पराजय गया था इसके बाद तो मानों पराजय की झड़ी लग गई

82 वर्ष हो गए, भारतीय टीम यहां कुल 12 बार खेलने आई, जिसमें सिर्फ एक बार जीती हिंदुस्तान ने ओवल पर इकलौता मैच 1971 में जीता था, तब भारतीय टीम की कमान अजीत वाडेकर के हाथों में थी हिंदुस्तान ने वो मैच 4 विकेट से अपने नाम किया था  इस जीत के हीरो चंद्रशेखर थे जिन्होंने मैच में 10 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई

बारिश बन सकती है खलनायक

जहां सभी क्रिकेटप्रेमियों की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हैं, वहीं यहां के मौसम पर भी लोगों की निगाहें जमी हुईं हैं वो इसलिए क्योंकि इस मैदान पर मौसम का मिजाज बदलते देर नहीं लगती लंदन में मौके-बेमौके बारिश का खेल जारी है ऐसे में भारतीय टीम भी इससे अछूती नहीं है उसके एक्सरसाइज पर भी इसका प्रभाव पड़ा है   इस टूर्नामेंट में एक मैच बारिश के चलते रद्द भी हो चुका है

ऐसे में सभी उम्मीद यही कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश का खलल न पड़े अगर ऐसा हुआ तो एक बेहद रोमांचक मुकाबले से दर्शकों को महरूम रहना पड़ सकता है

174 वर्ष पुराना है स्टेडियम

यह स्टेडियम वर्ष 1845 में बना था लाॅर्ड्स और ट्रेंटब्रिज के बाद यह इंग्लैंड का तीसरा सबसे पुराना स्टेडियम है इसकी दर्शक क्षमता 25,300 है इस वर्ल्ड कप में इस मैदान पर 5 मुकाबले खेले जाएंगे  ओवल सरे काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है विगत में यह केनिंगटन ओवल के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में ओवल के ऑपरेटर सरे काउंटी क्लब ने स्पॉन्सरशिप की आरंभ की तो स्टेडियम का नाम ‘फोस्टर ओवल’, ‘एएमपी ओवल’, ‘ब्रिट ओवल’ होते हुए वर्तमान में ‘किआ ओवल’ हो गया

 

 

Related Articles

Back to top button