अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं: रोहित शर्मा

इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद शतक जमाकर भारतीय टीम की जीत में अहम सहयोग दिया. साउथहैम्पटन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के विरूद्ध खेले गए इस मैच में भले ही भारतीय टीम 228 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लेकिन तेज गेंदबाजों को मदद दे रही वह पिच बैटिंग के लिए सरल नहीं थी. रोहित ने हिंदुस्तान की जीत के अंत तक अपना छोर संभाले रखा  भारतीय टीम को टूर्नमेंट में अहम जीत दिलाई. कैप्टन विराट कोहली इस रोहित शर्मा के करियर की बेस्ट पारियों में से एक करार दिया. खुद रोहित ने भी इस पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया है.

  • साउथहैम्पटन की कठिन पिच पर रोहित ने खेली स्वभाव के उल्टा पारी
  • 144 गेंदों में बनाए नाबाद 122 रन, ओपनिंग से अंत तक डटे रहे क्रीज पर
  • अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं: रोहित शर्मा
  • रोहित बोले- इस वर्ल्ड कप में केएल राहुल से बेहद उम्मीदें

रोहित ने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उस पारी पर रोहित ने बोला कि यह विशेष पारी थी. उन्होंने कहा, ‘मेरी साउथहैम्पटन में खेली गई 122 रनों की नाबाद पारी विशेष थी. मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी. बल्लेबाजी के लिए वह पिच सरल नहीं थी. मुझे संयम के साथ खेलना पड़ा था. मैं जिस तरह की बल्लेबाजी करता हूं वो उस तरह की पारी नहीं थी.

पढ़ें

रेकॉर्ड तोड़ने के बारे में रोहित ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर किसी पुराने रेकॉर्ड के बारे में नहीं सोचता हूं. मुझे अपनी टीम के लिए कार्य करना होता है. यही बात अर्थ रखती है. सलामी बल्लेबाजी आरंभ में मेरे लिए सरल नहीं थी, लेकिन वो सफर जारी है. मैं अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं.

रोहित ने नंबर 4 के लिए लोकेश राहुल की पारी का समर्थन किया है. राहुल ने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध नंबर 4 पर आकर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अहम साझेदारी निभाई थी. राहुल पर उन्होंने कहा, ‘राहुल ने पिछले मैच में ज्यादा रन नहीं किए लेकिन वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे मुझे लाभ हुआ. उनके 26 रनों के दम पर मैं बड़ी साझेदारी करने में पासरहा. मुझे इस टूर्नमेंट में उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं.

Related Articles

Back to top button