भारत में कोविड-19 के कहर से भयावह हुए हालात, संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 11 लाख 55 हज़ार के पार

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं जबकि 587 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कोरोना का कुल आंकड़ा अब 11,55,191 पहुंच गया है.

 

बीते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 587 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28084 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।इसमें 4, 02, 529 एक्टिव मामले हैं जबकि 7, 24 578 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 28084 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

गौरतलब है कि बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button