असम में बाढ़ ने लिया विकराल रूप, अब तक इतने लाख से ज्यादा लोग आपदा से हुए प्रभावित

पूर्वोत्तर राज्य असम में बाढ़ से स्थिति और विकराल होती  जा रहा है। इसी के साथ बाढ़, बारिश, भूस्खलन और अन्य घटनाओं में अबतक 123 लोगों की मौत हो गई है।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बोला कि,”अब तक 70 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. लेकिन हम इस कठिन का डटकर सामना कर रहे हैं. इस आपदा से हम जीतेंगे. उन्होंने कहा, केन्द्र व प्रदेश सरकार पीड़ितों और प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया करा रही हैं.”

सोनोवाल ने कहा, “एक तरफ कोरोना महामारी है व दूसरी ओर बाढ़ का दंश. असमवासी दोनों से जंग लड़ रहे हैं. हमारे बहुत लोग बाढ़ में जान गंवा चुके हैं. काजीरंगा नेशनल पार्क में भी 109 जानवर मारे गए हैं. प्रदेश आपदा प्रबंधन बल, एनडीआरएफ व अन्य राहत दल बचाव काम में जुटे हैं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button