भारतीय किसान यूनियन के इस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने आप को बताया राम का वंशज

एक ओर जहां श्री राम जन्मभूमि धरती मुद्दे की उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है, वहीं देश में खुद को राम के वंशज कहने वाले एक के बाद एक कई परिवार सामने आ रहे हैं मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप (रघुवंशी गोत्र) के मुखिया नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकार बातचीत बुलाते हुए खुद को राम का वंशज बताया है उनका बोलना है कि वास्तविक राम के वंशज बालियान खाप है, जिनका गोत्र रघुवंशी है  यहां उनके 84 गांव हैं जिसके वह मुखिया हैं

बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने बोला कि राम जन्मभूमि का जो टकराव है, इसमें भी हमने बताया कि हम भी कम से कम अपना पक्ष रखें कि रामचंद्र जी के वंशज हम हैं इसलिए हमारा गोत्र भी रघुवंशी हैं यंहा हमारे रघुवंशियों के 84 गांव है हमने भी यह सोचा कि हमारे द्वारा भी क्यों ना इस बात को पेश किया जाए माननीय उच्चतम न्यायालय में यह मुकदमा चल रहा है जो इसमें बल मिलेगा इसलिए हमारी भी बात वहां तक पहुंचाई जाय जिस वजह से आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं पत्रकारों द्वारा इस बात का सबूत पूछने पर उन्होंने बोला कि प्रमाण तो हमारा रघुवंशी गोत्र है

टिकैत ने कहा, “यहां 84 गांव रघुवंशीयों के हैं यंहा का एक भी बच्चा यह नहीं कहेगा कि हम राम के वंशज नहीं है  हमारे भाट हैं सर्व खाप मंत्री हैं, वंशावली है  भी बहुत रिकॉर्ड हैं अगर दिखाने की बात आएंगे तो हम दिखा भी देंगे ”

उन्होंने कहा, “अयोध्या राम जन्मभूमि टकराव तो हमारे घर का मुद्दा है इसे क्यों हम नहीं सुलझा सकते? मस्जिद की बात है तो थोड़ी बहुत स्थान मस्जिद को दे देनी चाहिए बस थोड़ा सा यह है कि एक स्थान दोनों वस्तु हो जाती है तो यह मुमकिन नहीं है बात समझाने की यही तो है वैसे तो उच्चतम न्यायालय ठीक करेंगे बात मंदिर का सबूत है जो वहां से खुदाई हुई है मंदिर के सबूत हैं मस्जिद का वहां कोई सबूत नहीं है किसी जमाने में कोई शक्तिशाली शासक आया होगा इतिहास भी गवाह है इस वस्तु का मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई आज कई 100 वर्ष बाद यह बात उठी है मंदिर बना दिया जाए जब वहां मस्जिद के कोई सबूत नहीं है “

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button