ब्रिटेन: प्रीति पटेल को ट्रोल करने के आरोपी को मिली 22 महीने कैद की सज़ा

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल को औनलाइन ट्रोल करने के आरोपी को न्यायालय ने 22 महीने कैद की सजा दी है. दरअसल भारतीय मूल की प्रीति को आरोपी ने बीते वर्षऔनलाइन आपत्तिजनक संदेश भेजे थे. आरोपी ने न्यायालय में यह बात कबूल कर ली थी.गेरार्ड ट्रेयमर को अरैस्ट किया

गौरतलब है कि इस मुद्दे में ब्रिटेन की पुलिस ने आरोपी गेरार्ड ट्रेयमर को हिरासत में लिया था. इस वर्ष जनवरी में उसे पकड़ा गया था. गेरार्ड पर आरोप था कि उसने कंजरवेटिव पार्टी की वरिष्ठ सांसद के फेसबुक पेज पर कई बार असहमति जनक संदेश भेजे. यह संदेश नस्लवादी थे.

ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन कैबिनेट में 3 भारतवंशी, नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक को भी मिली जगह

अर्लेने फोस्टर को भी ट्रोल किया

अक्तूबर से दिसंबर 2018 तक यह सिलसिला चलता रहा.53 वर्षीय आरोपी गेरार्ड ने उत्तरी आयरलैंड की डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के नेता अर्लेने फोस्टर को भी ट्रोल किया.न्यायाधीश साइमन ब्रायन ने मैनचेस्टर क्राउन न्यायालय में सुनवाई के दौरान आरोपी को सजा सुनाई.

कई पदों पर रह चुकी हैं प्रीति पटेल

प्रीति पटेल 2010 में पहली बार एसेक्स से कंजरवेटिव सांसद बनी थीं. डेविड कैमरन की अगुआई वाली सरकार में उन्हें कॉमनवेल्थ मालमों का मंत्रीं बनाया गया था. 2014 में उन्हें ट्रेजरी मिनिस्टर  2015 में रोजगार मन्त्री बनाया गया. 2016 में थेरेसा मे ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय विकास मामलों का विदेश मंत्री बनाया था. नवंबर 2017 में थेरेसा मे ने प्रीति पटेल को अंतर्राष्ट्रीय विकास मामलों के मंत्री पद से हटा दिया था. उन पर विदेश विभाग को बगैर सूचना दिए इजराइल के अफसरों से चर्चा करने का आरोप था.

Related Articles

Back to top button