बख्तरबंद रेजीमेंटों का आधुनिकीकरण सुस्त, पाक बना रहा ये योजना

 वर्तमान में जब इंडियन थल सेना के बख्तरबंद रेजीमेंटों का आधुनिकीकरण काम सुस्त पड़ गया है, वहीं पाक लगभग 600 युद्धक टैंक खरीदने की एक महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य कर रहा है, जिसमें रूस से ‘टी- 90’ टैंक खरीदना भी शामिल है सैन्य  खुफिया सूत्रों ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी है दरअसल, पाक की इस योजना का मकसद मुख्य रूप से हिंदुस्तान से लगी सीमा पर अपनी लड़ाकू क्षमता को शक्तिशाली बनाना है

सूत्रों ने बताया है कि इनमें से अधिकांश टैंक तीन से चार किमी की दूरी तक के लक्ष्य को भेद पाने में सक्षम होंगे  पाक ऐसे ही कुछ टैंकों को जम्मू व कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात करने वालाहैं ख़ुफ़िया सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि युद्धक टैंकों के अतिरिक्त पाकिस्तान, इटली से 150 एमएम की 245 एसपी माइक-10 भी खरीदने वाला है, जिनमें से 120 तोपें पाक पहले ही प्राप्त कर चुकी हैं

सूत्रों ने बताया है कि पाक रूस से कई सारे ‘टी- 90’ युद्धक टैंक खरीदने की योजना बना रहा है, जो इंडियन थल सेना का मुख्य आधार है पाक का यह कदम रूस के साथ पाक के मजबूत रक्षा संबंध बनाने की तरफ भी संकेत करता है रूस हिंदुस्तान का सबसे बड़ा  सबसे विश्वसनीय रक्षा उपकरणों की आपूर्ति करने वाला राष्ट्र है, किन्तु अब पाक के इस कदम के बाद हिंदुस्तान को जरूर सीमा पर सुरक्षा के बारे में विचार करने की जरुरत है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button