ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश छापेमारी जारी

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए)  दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की संयुक्त टीम की ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए छापेमारी अब भी जारी है पिछले कई दिनों से एनआईए की कार्रवाई बदस्तूर जारी है सूत्रों के मुताबिक, रविवार को एनआईए ने फिर बड़ी कार्रवाई की है टीम ने रविवार को यूपी के अमरोहा में छापा मारा यहां से पुलिस ने आतंकवादी संगठन हरकत उल हर्ब ए इस्लाम के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है

सूत्रों के मुताबिक, अमरोहा में एनआईए  स्पेशल सेल ने रेड मारी है इस कार्रवाई में पांच लोगों को अरैस्ट किया गया है इन पांचों लोगों से एनआईए ऑफिस में पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है कि इन पांचों की आयु 20-22 वर्ष के मध्य है इनके पास से ISIS के पर्चे बरामद हुए हैं ये संगठन के स्लीपर सेल के रूप में कार्य कर रहे थे इस संगठन के कई लोग अभी रडार पर हैं

आपको बता दें कि बुधवार को एनआईए द्वारा दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ  यूपी के आतंकवाद निरोधक दस्ते के साथ मिलकर से दिल्ली के जाफराबाद  सीलमपुर में छह जगहों  यूपी में अमरोहा में छह, लखनऊ में दो, हापुड़ में दो  मेरठ में दो स्थानों पर छापेमारी करने के बाद 10 लोगों को अरैस्ट किया गया था इन सभी लोगों के पास से बड़ी संख्या में हथियार  असलहाबारुद बरामद हुए थे

Related Articles

Back to top button