फोर्ड की बोल्ड मस्सटैंग (mustang) कार का टीजर और लांच करने की जानकारी

इसी साल मार्च में फोर्ड ने मस्सटैंग शैल बाय जीटी 350 का टीजर लांच किया था और इसके 2020 तक लांच करने की जानकारी भी दी। फोर्ड के कुछ जानकारों के मुताबिक 2019 मस्सटैंग शैल बाय जीटी 350 को पहले से कहीं शानदार बनाया गया है जिसका परर्फोमेंस ट्रैक के साथ रोड पर भी लाजवाब होगा।

इस अपडेटेट मॉडल में पहियो मे अनोखा बदलाव देखने को मिलेगा। जो कार को बेहतरीन लुक देगा। फोर्ड के गलोबल डायरेक्टर हरमन सालेनबौच ने कहा कि “मस्सटैंग शैल बाय जीटी 350 हमारी अनोखी ट्रैक मस्सटैंग है। हमने चैंपियनशिप जीतने के लिए कैरोल शेल्बी के मूल सूत्र के अनुसार इसे तैयार किया है।”

बता दें कि कैरोल शेल्बी एकआॅटोमेटिव डिजाइनर हैं  जिनका एसी कोबरा और मस्सटैंग कारों को तैयार करने में योगदान रहा है।  मस्सटैंग शैल बाय जीटी 350 को रेसिंग के अनुकुल बनाया गया है। इसमें स्टॉपिंग के लिए छ पिस्टन फ्रंट और चार पिस्टन रियर ब्रंम्बो ब्रेक्स दिये गये हैं। कार में थ्री मोड इलेक्ट्रिॅानिक सेटिंग दी गई हैं। कार में 5.2 लीटर का इंजन दिया गया है। जो 526 बीएचपी पर 581 एनएम का टॉर्क जनेरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।

Related Articles

Back to top button