पाकिस्तान में कोरोना काल में मूसलाधार बारिश से आई आपदा, अबतक 134 लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में जून से हो रही मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी है। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

एनडीएमए के आंकड़ों से पता चला है कि 15 जून को शुरू हूई मानसूनी बारिश के बाद से अब तक खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि सिंध में 34, बलूचिस्तान में 17, पंजाब में 14, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में 11 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए लोगों में 59 पुरुष, 13 महिलाएं और 53 बच्चे शामिल हैं।

15 जून से 29 अगस्त तक हताहतों का आंकड़ा साझा करते हुए कहा कि सरकार, सेना और गैर-सरकारी संगठनों के संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button