पाकिस्तान के एक स्टॉक एक्सचेंज पर अकस्मित हुआ आतंकी हमला, हादसे में 4 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के कराची स्थित एक स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला हुआ है. पाकिस्तान मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज खुलने के साथ ही बिल्डिंग में ग्रेनेड फेंकते हुए 4 आतंकी घुस गए हैं और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की है.

चारों आतंकी मार गिराए गए है कराची के इंस्पेक्टर जनरल ने कहा कि हालात नियंत्रण में है और सभी आतंकियों को मार गिराया गया है. रेंजर्स और पुलिस के जवान इमारत के अंदर घुस गए हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

आतंकियों ने स्टॉक एक्सचेंज की इमारत के मेन गेट पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए इमारत में घुस गए. इस फायरिंग के दौरान एक पुलिस अफसर और एक सिक्योरिटी गार्ड के घायल होने की खबर है. मौके पर पुलिस और रेंजर्स के जवान के पहुंच गए हैं.

Related Articles

Back to top button