नवरात्रि के दिनों में उपवास रखने से मिलता है ये फल

नवरात्रि के नौ दिन देवी का व्रत शक्ति की आराधना और उपासना के लिए माने जाते हैं, इन नौ दिनों में मन का शांति व सुकून मिलता है। इस साल चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरु हो रही है। आने वाली नवरात्रि में कई तरह के शुभ संयोग बन रहें हैं। इसके साथ ही जो लोग नवरात्रि के दिनों में उपवास रखते हैं उनके लिए शास्त्रों में कुछ बातें बताई गई है जिन बातों को सावधानी पूर्वक मानना चाहिए जिससे पूजा और उपवास का शुभ फल प्राप्त होता है। आज हम भी इस लेख में उन बातों के बारे में इस लेख में बता रहें हैं-

नवरात्रि के उपवास में बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
नवरात्रि में कलश स्थापना के बाद व अखंड ज्योति जलाने पर नौ दिन के लिए घर को खाली नहीं छोड़ा जाता।

नवरात्रि के नौ दिनों में मांसाहार, प्याज, लहसुन नहीं खाना चाहिए। इसके साथ ही नवरात्रि के नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।
नवरात्रि के व्रत में दिन में नहीं सोना चाहिए, दिन में सोने से व्रत का उचित फल नहीं मिलता।

नवरात्रि के दिनों में चमड़े से बनी हुए चीजें का जैसे बेल्ट, बैग और जूते-चप्पल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
नवरात्रि में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए काले कपडें को अशुभ माना जाता है। इन दिनों में लाल पीले कपडें पहनना शुभ माना जाता है।

नवरात्रि के उपवास में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। इनदिनों में फलाहार किया जाना चाहिए, वहीं बासी भोजन से भी परहेज करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button