दो लोगों को कुचलने के बाद बैन हुए गजराज को उत्सव का भाग बनने की मिली अनुमति

केरल के प्रमुख त्योहार त्रिशूर पूरम महोत्सव की आरंभ हो गई है त्रिशूर नगर में हर वर्ष त्रिशूर पूरम उत्सव थेक्किनाडु मैदान पर्वत पर वडक्कुन्नाथन मंदिर में, नगर के बीचों बीच आयोजित किया जाता है इस बार 54 वर्षीय हाथी तेचिककोट्टूकवू रामचंद्रन ने इसकी आरंभ की रामचंद्रन को मेडिकल  फिटनेस टेस्ट के बाद रविवार को उत्सव का भाग बनने की अनुमति मिली


दरअसल इस वर्ष फरवरी में 10.5 फीट लंबे रामचंद्रन ने एक उत्सव के दौरान दो लोगों को कुचल दिया था जिससे उनकी मृत्यु हो गई घटना के बाद जिला प्रशासन ने रामचंद्रन के उत्सवों में भाग लेने पर बैन लगा दिया था आपकों बता दें कि इस सेलेब्रिटी हाथी के केरल में कई फैन्स हैं इस बार त्रिशूर पूरम पर रामचंद्रन की वापसी से सभी लोग बहुत ज्यादा खुश दिखे साल 2014 से रामचंद्रन केरल के कई रीति-रिवाज़ों का भाग बन चुका है पशु चिकित्सकों ने केरल के सबसे ऊंचे हाथी तेचिककोट्टूकवू रामचंद्रन को मेडिकल एग्ज़ामिनेशन के बाद महज एक घंटे के लिए ही उत्सव में शामिल होने की इज़ाजत दी इस बार त्रिशूर पूरम 13  14 मई को मनाया जाएगा प्रदेश में सुरक्षा के सारे बंदोवस्त पुख्ता कर दिए गए हैं इलाके में 3500 पुलिसवालों की टीम त्यौहार के समाप्त होने तक तैनात की गई है

Related Articles

Back to top button