देश में शिक्षा एक समान की मांग को लेकर आवाज उठाना पड़ा भारी, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ. विवेक तिवारी शूटआउट मामले में जहां एक तरफ उत्तर-प्रदेश पुलिस की किरकिरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाना भी लोगों को अब भारी पड़ रहा है। बसपा सुप्रीमो ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि पूरे प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। शिक्षा व्यवस्था के एक समान होने की मांग को लेकर आवाज उठाना भी भारी पड़ गया।

आज दोपहर दण्डवत् मार्च निकाल रहे राधेश्याम यादव को उत्तर-प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह अपनी मांगों को लेकर हजरतगंज से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाल रहे थे। यह मार्च एक देश एक शिक्षा की मांग को लेकर था।

राधेश्याम यादव का कहना है कि पूरे देश में शिक्षा एक समान हो। सभी पूर्व विधायक एवं सांसद अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाएं नहीं तो सुविधा छोड़ें। इन्हीं मांगों को लेकर राधेश्याम मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे कि रास्ते में हजरतगंज थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button