दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, अबतक 6.15 लाख लोगो ने गवाई जान

चीन से शुरू हुए वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर दुनियाभर में बरकरार है। विश्व में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया का लगभग हर देश कोरोना से जूझ रहा है।

वैश्विक महामारी से दुनिया भर में अब तक 6.15 लाख से अधिक लोग जानलेवा कोरोना विषाणु के गले का निवाला बन चुके हैं जबकि इसके संक्रमितों का आंकड़ा 1.4 करोड़ से अधिक हो गयी है।दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या एक लाख 44 हजार से ज्यादा हो गई है और 40 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1,119 और ब्राजील में 1,346 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बुधवार सुबह आठ बजे तक के हैं।

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 66 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.जबकि 1,111 मरीजो की कोरोना से मौत हुई है।अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 28 हजार पार हो गई. वहीं कुल 1 लाख 44 हजार 945 लोगों की मौत हो चुकी है।

राहत की बात यह है कि अमेरिका में कोरोना से 18 लाख 85 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं.देश में करीब 3.59 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 50 फीसदी मरीजो का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button