दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में अबतक आए 68.82 लाख लोग, हालात हुए और भी गंभीर

दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 68.82 लाख लोग आ गए हैं। वायरस से संक्रमित हुए 3.99 लाख से अधिक लोगों की अपनी जान गंवा चुके हैं।  अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) ने रविवार को कोविड-19 के ताजा आंकड़े जारी किए।

दुनियाभर में अब तक 6889889 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका शीर्ष पर है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में अब तक 1.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से हुई मौतों के मामले में 40000 से अधिक मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है.

मेक्सिको में 13511, बेल्जियम में 9580, कनाडा में 7773, नीदरलैंड में 6011, पेरू में 5301, स्वीडन में 4656, इक्वाडोर में 3534, स्विट्जरलैंड में 1920, आयरलैंड में 1678 और पुर्तगाल में 1474 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा पड़सी देश पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 93,983 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1935 लोगों की मौत हो चुकी है।कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 1,69,425 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 8209 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button