दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, सीएम ने आपात बैठक बुलाई

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल  : दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुये मामलों को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। 12 बजे होने वाली इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल होंगे।

दिल्ली सरकार इस बैठक में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले ले सकती है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 10,774 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,25,197 तक पहुंच गई है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6,79,573 हो गया है।
इसी दौरान 48 और मरीज की मौत होने से मृतकों की 11,283 पहुंच गयी है। केजरीवाल सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत पहले नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी है।

Related Articles

Back to top button