दिग्गज अदाकार नीतू कपूर का आज जन्मदिन, जानिये इनकी असल जिन्दगी के बारे में

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल: बॉलीवुड के दिगवंत एक्टर ऋषि कपूर की वाइफ हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकार नीतू कपूर आज 8 जुलाई को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। 70 और 80 के दशक की बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकाराओं में से एक मानी जाने वाली नीतू सिंह का जन्म आज के दिन साल 1958 को दिल्ली में हुआ। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के अवसर पर जानेंगे उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनकही और अनसुनी बातों के बारें में..तो चलिए जानें नीतू की बॉलीवुड डेब्यू से लेकर, प्यार -शादी, और अबतक की लाइफ के बारें में।

 

आपको जानकर ये आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले नीतू ‘सोनिया सिंह’ के नाम जानी जाती थीं। जी हां! नीतू का असली नाम ‘सोनिया सिंह’ है लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम नीतू सिंह हो गया और बाद में अभिनेता ऋषि कपूर की वाइफ बनने के बाद वह नीतू कपूर बन गईं। नीतू बहुत छोटी उम्र से एक्टिंग कर रह हैं क्योंकि उन्हें बचपन से एक्टिंग में शौक रहा है। 60 के दशक में उन्होंने ‘दो कलियां’, ‘पवित्र पापी’ और ‘वारिस’ जैसी फिल्में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी और उन दिनों इनका स्क्रीन नेम ‘बेबी नीतू’ या ‘बेबी सोनिया’ हुआ करता था। नीतू ने मशहूर अभिनेत्री बैजन्तीमाल की ही स्टूडेंट थी और उन्हीं से ही डांस सीखा।

 

 

 

नीतू ने फिल्म ‘रिक्शावाला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इस फिल्म में नीतू के ऑपोजिट रोल में रणधीर कपूर थे। यह फिल्म फ्लॉफ साबित हुई। कई रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि 1966 में आईं ‘सूरज’ फिल्म से नीतू बॉलीवुड में कदम रखा। नीतू ने दस लाख’, ‘वारिस’ और ‘पवित्र पापी’ ‘खेल-खेल में’, ‘कभी कभी’, ‘धरम वीर’, ‘दीवार’, ‘जब तक है जान ‘, ‘दूसरा आदमी’, ‘अमर अकबर और एंथोनी’ , ‘अनजाने में’, धन दौलत’, ‘बेशरम’, ‘दो दूनी चार’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर किया।

 

 

 

https://www.instagram.com/p/CRCEEunMewl/?utm_source=ig_web_copy_link

नीतू का शुरुआती करियर फ्लॉफ फिल्मों से भरा रहा लेकिन उन्होंने कभी इससे निराश नहीं हुईं । रिपोर्ट की माने तो उन्होंने ‘यादों की बारात’ फिल्म में एक आइटम सॉन्ग की हिस्सा बनीं और यह गाना हिट हो गया। इस गाने के बाद नीतू को कई फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे। ऐसा कहा जाता है कि नीतू की फिल्मी करियर तब उड़ान भरने लगी जब उन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्म करना शुरू कर दिया। इस जोड़ी ने एक साथ 12 फिल्में की। वैसे तो नीतू ने कई हीरो के साथ हिट फिल्में दी, लेकिन हर किसी को ऋषि कपूर के साथ ही नीतू की जोड़ी पसंद आईं। ऋषि कपूर रील में तो ही उनके हीरो थे, लेकिन आगे चलकर सच में उनके लाइफ पार्टनर ही बन गए।

 

 

नीतू को लेकर कम ही लोग जानते है कि नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। वह महज 17 साल की उम्र में ही ऋषि कपूर को दिल दे बैठी थीं। जिसके कारण कई बार उन्हें अपनी मां से डांट के साथ-साथ मार भी खानी पड़ी थी। नीतू कपूर एन इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां को बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता बहुत ही कम पसंद थे। जिसके कारण नीतू ने अपने अफेयर के बारें में मां को कुछ नहीं बताया था। जब उन्हें अपनी बेटी के अफेयर के बारें में पता चला तो वह काफी गुस्सा हुई। इसके साथ ही नीतू की खूब पिटाई कर दी। लंबे टाइम बाद नीतू कपूर की मां ने ऋषि कपूर से उनके रिश्ते को सहमति दे दी थी। नीतू की मां ने इस रिश्ते को लेकर में डेट में जाने से लेकर कई पाबंदियां भी रखी थीं।

 

 

 

ऋषि कपूर अपने समय के चार्मिंग हीरो, मस्तमौला और दिलफेंक एक्टर के तौर पर फेमस हुआ करते थे। हर कोई उन पर फिदा था। उसी दौरान उनकी मुलाकात नीतू से फिल्म बॉबी की शूटिंग के दौरान हुई थी। इन दोनों की पहली फिल्म ‘जहरीला इंसान’ के सेट पर हुआ था। इस फिल्म में दोनों को एकसाथ देखा गया था। शुरू से ही ऋषि कपूर अपने अफेयर के कारण काफी चर्चा में बने रहे, लेकिन सही तौर पर उन्होंने अपना दिल नीतू कपूर को ही दिया। यह कहानी शुरू हुई तब जब ऋषि और नीतू के बीच जहरीला फिल्म के दौरान आपस में दोस्ती हुई। उसके बाद ऋषि अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए यूरोप चले गए। वहीं से उन्होंने ही नीतू के लिए पत्र लिखते हुए कहा कि मेरा तुम्हारे बिना दिल नहीं लग रहा। आखिरकार ऋषि ने वापस आकर अपने दिल की बात नीतू से कह डाली और 1980 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद नीतू ने फिल्मों से गायब हो गईं और करीब 26 साल बाद नीतू कपूर साल 2009 में लव आजकल से फिल्मों में वापसी की। जिसके बाद अपने बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ‘बेशरम’ में नजर आईं थीं। नीतू और ऋषि से एक बेटा एक्टर रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा साहनी कपूर हैं।

 

 

ऋषि कपूर-नीतू की प्रेम कहानी आज के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। दोनों ने हर सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ निभाया और 40 साल तक साथ रहे। लेकिन नीतू के लाइफ में एक दिन ऐसा आया जिससे वह एकदम बिखर गईं। वो दिन 30 अप्रैल 2020 था। जब ऋषि कपूर का कैंसर के चलते निधन हो गया था। मुंबई के ‘एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ में 67 साल की उम्र में अभिनेता ने सभी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। पति को खोने के बाद नीतू कई दिनों तक सदमें थीं, लेकिन समय के साथ उनका दर्द कम हुआ और एक फिर वह बॉलीवुड में वापसी करने को तैयार हैं। नीतू की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button