चीन को घेरने की तैयार में जुटा अमेरिका, 90 फाइटर जेट के साथ अंडमान पहुंचकर किया…

चीन के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका ने साउथ चाइना सी से लेकर हिंद महासागर तक अपनी गश्त बढ़ा दी है। चीन के नजदीक साउथ चाइना सी में युद्धाभ्यास खत्म करने के बाद अमेरिकी नेवी के सातवें बेड़े में शामिल एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्ज अब अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पास पहुंच गया है।

इस क्षेत्र में भारतीय नौसेना पहले से ही युद्धाभ्यास कर रही है।भारत भी अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के पास युद्धाभ्यास कर रहा है. यूएसएस निमित्ज को बहुत ताकतवर माना जाता है.परमाणु शक्ति से चलने वाले 332 मीटर लंबे इस एयरक्राफ्ट कैरियर पर 90 लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टरों के अलावा लगभग 3000 नौसैनिक तैनात रहते हैं.

इस एयरक्राफ्ट कैरियर को 3 मई, 1975 को अमेरिकी नौसेना में शामिल किया गया था.चीन के व्यापार का बड़ा हिस्सा हिंद महासागर से ही खाड़ी और अफ्रीकी देशों में जाता है. चीन अपनी ऊर्जा जरूरतों का बड़ा आयात भी इसी रास्ते से करता है. इस रास्ते के बंद होने पर चीन के समक्ष तेल समेत कई चीजों की किल्लत हो सकती है.

Related Articles

Back to top button