घर बैठे मनपसंद कार्यक्रम में लें ऑनलाइन एडमिशन, यहाँ करें आवेदन

स्टाफ. उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जुलाई 2020-21 में प्रवेश प्रारंभ हो गया है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने गुरुवार को प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रवेश पोर्टल को सत्र जुलाई 2020-21 के लिए लांच किया।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय

12 क्षेत्रीय केन्द्रों पर एकसाथ प्रारंभ हुई प्रवेश प्रक्रिया

कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ, आजमगढ़, लखनऊ, बरेली, तथा नोएडा में प्रवेश प्रक्रिया एक साथ प्रारंभ हुई है।

मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सिंह ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के महत्व को शिक्षार्थियों के लिए कोविड काल में लाभदायक बताया। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के प्रदेश भर में फैले 1088 अध्ययन केंद्रों पर प्रवेश प्रारंभ हो गया है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी घर बैठे लगभग 105 कार्यक्रमों में अपने मनपसंद कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमसीए और एमबीए की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है।

इन कार्यक्रमों में करें आवेदन

मुक्त विवि ने नए सत्र से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, पत्रकारिता एवं जनसंचार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, योग, बीसीए, वेब टेक्नोलॉजी, डेयरी उद्योग, पंचायती राज, अंत्योदय, एकात्म मानववाद, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, जैविक खेती, बागवानी, फॉरेंसिक साइंस तथा कोविड-19 आदि कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button