गौरी लंकेश व कलबुर्गी की मर्डर मामले में एसआईटी ने किया ये बड़ा खुलासा

कर्नाटक की रहने वाली चर्चित वामपंथी पत्रकार गौरी लंकेश की मर्डर ने खूब तूल पकड़ा था. दक्षिणपंथी संगठनों की संलिप्त्ता ने सत्ताधारी दल भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी थी. मुद्दे की जाँच एसआईटी को सौंपी गई. जाँच में पाया गया इनकी मर्डर पेशेवर हत्यारे गणेश मिस्किन ने की थी. एसआईटी ने अपनी जाँच के बाद कुछ दिलचस्प खुलासे किये हैं. अगस्त, 2015 में साहित्यकार और शोधकर्ता डा एमएम कलबुर्गी की मर्डर कर दी गई थी. संदेह एक बार फिर दक्षिणपंथी संगठनों पर गया था.

एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि गौरी लंकेश  कलबुर्गी की मर्डर गणेश मिस्किन ने ही की थी. शनिवार को एसआईटी ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी.विशेष जाँच दल ने चार्जशीट में गणेश के अतिरिक्त अमोल काले, प्रवीण प्रकाश चतुर, वासुदेव भगवान सूर्यवंशी, शरद कालास्कर  अमित रामचंद्र बद्दी को भी आरोपी बनाया है.विशेष जाँच दल के अनुसार, यह रैकेट एक हिंदुवादी कट्टरपंथी संगठन सनातन संस्था की किताब ‘क्षत्र धर्म साधना’ से प्रेरित था.

यह लोग बंगलूरू के विज्ञान भवन में कर्नाटक अंधविश्वास समाधान अधिनियम-2013 पर 9 जून, 2014 को आयोजित बहस के दौरान कलबुर्गी के सम्बोधन से नाराज थे. इस सम्बोधन में कलबुर्गी ने एक अंधविश्वास मुक्त समाज की वकालत की थी. उनके सम्बोधन से नाराज होकर इस रैकेट ने कलबुर्गी की तुलना क्षत्र धर्म साधना में दिए गए दुर्जन से की थी  इसी कारण कलबुर्गी की मर्डर की योजना बनाई.पेशेवर हत्यारे गणेश मिस्किन ने इन घटनाओं को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button