खुशियां और धन की कमी के कारण जीवन में आ रही हैं तंगी तो आज ही छोड़ दे ये आदते

आर्थिक जीवन के मामले में स्थितियाँ काफी अच्छी रहने वाली हैं। इस समय आप किसी अच्छे क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं। जिससे अर्थ लाभ के लिए अच्छा अवसर प्राप्त हो सके। आपकी मनोकामनाएं निश्चित तौर पर पूरी होंगी। समाज में आपका मान-सम्मान तेजी से बढ़ेगा। जितना आप गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे.

1. सुबह उठते ही माता-पिता, गुरु एवं वृद्धजनों को प्रणाम नित्य करें तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त करके नित्य अच्छे फल प्राप्त करें।

2. रोज गाय को गुड़-रोटी दें। हो सके तो गाय का पूजन करके ‘आज के दिन यह कामधेनु वांछित कार्य करेगी’ ऐसी प्रार्थना करें।

3. रोज कुत्तों को रोटी खिलानी चाहिए। पक्षियों को दाना भी डालें तो शुभ है।

4. यदि आपके शहर या गांव के पास तालाब, नदी या सागर हो तो उसमें कछुए और मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए।

5. प्रतिदिन चील-कौओं को खाने-पीने की वस्तुओं में से कुछ हिस्सा अवश्य डालना चाहिए तथा गौ-ग्रास भी भोजन करते समय नियमित निकालें।

6.घर आए अतिथियों की सेवा निष्काम भाव से करनी चाहिए तथा उनकी ओर से प्राप्त संदेश ध्यान से सुनकर, योग्य संदेश का अनुकरण करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button