कोविड-19 से जिंदगी की जंग हारे ब्रिटेन के कैप्टन टॉम मूर, स्वास्थ्य सेवा के लिए जुटाए थे 350 पाउंड

बीते साल कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लाखों पाउंड फंड इकट्ठा कर के दिल जीतने वाले कैप्टन मूर का कोविड-19 की वजह से निधन हो गया। सौ साल के कैप्टन मूर द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा ले चुके थे। उस दौरान उन्होंने भारत और बर्मा में अपनी सेवाएं दी थीं। कैप्टन मूर ने सेंट्रल इंग्लैंड के बेडफोर्ड अस्पताल में आखिरी सांसें लीं।

बताया जा रहा है कि कैप्टन को बीते रविवार सांस लेने में परेशानी हुई थी. जिसके बाद उन्हें बेडफोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिजनों की माने तो पिछले कुछ दिनों से उनका निमोनिया का भी इलाज चल रहा था. जिसके बाद हालंहि में उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी और शरीर में अन्य समस्याएं उभरने लगी थी.

साल 2020 में कैप्टन मूर विंडसर कैसल में 94 साल महारानी एलिजाबेथ से मिले थे. इस दौरान महारानी ने कैप्टन की उपाधि के लिये उन्हें सम्मानित किया था. साथ ही उन्हें देश का नाइटहुड भी सम्मान दिया था. वहीं, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में धन जुटाने के लिए कैप्टन के योगदान को देखते हुए उन्हें विशेष रूप से नामित किया था.

Related Articles

Back to top button