कोरोना से जंग में भारत को मिला अब इस देश का सहारा, जल्द भेजेगा जीवन रक्षक उपकरण

इजरायल (Israel) कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए इस पूरे सप्ताह जीवन-रक्षक उपकरणों को भारत (India) भेजगा. यरुशलम (Jerusalem) में जारी हुए एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है.

इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनज़ी ने कहा कि भारत, इजराइल का सबसे करीबी और महत्वपूर्ण मित्र है. दोनों देशों के बीच गहरी मित्रता का हवाला देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और इजराइल के बीच कई प्रकार के राजनीतिक, रक्षा व आर्थिक गठबंधन है. इ

हम अपने भारतीय भाइयों और बहनों के लिए जीवन रक्षक उपकरण भेज रहे हैं. विदेश मंत्री ने इस कार्य में सहयोग करने वाले लोगों और इजराइल की प्रमुख वित्तीय संस्थाओं जैसे इजरायल-भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स, इजरायल-एशिया चैंबर ऑफ कॉमर्स, मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इजराइल, फेडरेशन ऑफ इजरायल चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स को भी सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया.

भारत भेजे जाने वाले इन मेडिकल उपकरणों में ऑक्सीजन जनरेटर्स और रेस्पिरेटर्स शामिल होंगे. इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इन उपकरणों को मंगलवार से इस पूरे सप्ताह विमानों के जरिए भारत भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button